Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते बड़ा बदलाव देखने को मिला है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना थोड़ा सस्ता हुआ, वहीं चांदी के भाव में भी गिरावट आई. हालांकि, अगर पूरे हफ्ते की बात करें, तो दोनों कीमती धातुएं महंगी ही हुई हैं.
अगर आप सोना या चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इनके नए रेट जानना जरूरी है. बीते पांच कारोबारी दिनों में एमसीएक्स पर सोना 13,000 रुपये से ज्यादा महंगा हुआ है. आइए जानते हैं 1 किलो चांदी की कीमत के बारे में.
Also Read This: Q3 नतीजों से चमका Tanla Platforms का शेयर, शुरुआती कारोबार में 13% तक उछाल

Also Read This: भारत बन सकता है दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी: अमेरिका-चीन को पीछे छोड़ने का दावा, जानिए किसने कही बड़ी बात
आखिरी दिन फिसला, फिर भी इतना महंगा हुआ सोना
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने की कीमत में आए साप्ताहिक बदलाव पर नजर डालें, तो 16 जनवरी को 5 फरवरी एक्सपायरी वाले गोल्ड का वायदा भाव 1,42,517 रुपये था. वहीं पिछले शुक्रवार को इसमें 74 रुपये की गिरावट आई और यह 1,55,963 रुपये पर बंद हुआ.
इस तरह हफ्ते के पांच कारोबारी दिनों में सोने की कीमत (Gold Price) में 13,446 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है.
अगर सोने के हाई लेवल से तुलना करें, तो अभी यह सस्ता मिल रहा है. एमसीएक्स पर गोल्ड का लाइफ टाइम हाई लेवल 1,59,226 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इस हिसाब से सोना अभी भी 3,263 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है.
Also Read This: Indigo का मुनाफा 78% गिरा: शेयर फिसले, फिर भी ब्रोकरेज पॉजिटिव
चांदी भी महंगी, लेकिन हाई से अभी कम रेट
सोने के बाद बात करें चांदी की कीमत (Silver Rates) की, तो शुक्रवार को इसका भाव 99 रुपये गिरकर 3,34,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ.
अगर पूरे हफ्ते की बात करें, तो 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव 16 जनवरी को 2,87,762 रुपये प्रति किलो था. ऐसे में पांच कारोबारी दिनों में 1 किलो चांदी की कीमत 46,838 रुपये बढ़ गई है.
चांदी का हाई लेवल 3,39,927 रुपये प्रति किलोग्राम रहा है. फिलहाल यह अपने हाई से 5,326 रुपये प्रति किलो सस्ती चल रही है.
Also Read This: अमेजन बड़े पैमाने पर छंटनी की तैयारी: खतरे में 30,000 कर्मचारियों की नौकरी, जानिए कब से शुरू हो सकती है शुरुआत
घरेलू बाजार में कितना बदला Gold-Silver Rate
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.com पर दिए गए रेट्स के अनुसार, बीते हफ्ते 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1,41,593 रुपये थी. वहीं शुक्रवार को यह बढ़कर 1,54,310 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई.
इस तरह घरेलू बाजार में सोना पांच दिनों में 12,717 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है. अलग-अलग कैरेट के गोल्ड रेट इस प्रकार हैं.
Also Read This: रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना-चांदी, जानिए आज कैसे करें कमाई
क्वालिटी गोल्ड – गोल्ड रेट (प्रति 10 ग्राम)
- 24 कैरेट गोल्ड – 1,60,310 रुपये
- 22 कैरेट गोल्ड – 1,53,610 रुपये
- 20 कैरेट गोल्ड – 1,42,340 रुपये
- 18 कैरेट गोल्ड – 1,28,990 रुपये
- 14 कैरेट गोल्ड – 1,00,530 रुपये
घरेलू बाजार में चांदी की कीमत भी बढ़ी है. इसका भाव 2,81,890 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 3,17,705 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. यानी चांदी 35,815 रुपये प्रति किलो महंगी हुई है.
Also Read This: शेयर बाजार में फिर गिरावट: सेंसेक्स लाल निशान पर, निफ्टी में मामूली तेजी
ज्वेलरी पर GST और मेकिंग चार्ज
IBJA की वेबसाइट पर जारी किए गए गोल्ड और सिल्वर रेट पूरे देश में एक जैसे होते हैं. लेकिन जब आप ज्वेलरी खरीदते हैं, तो इन रेट्स पर GST और मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है.
GST और मेकिंग चार्ज जुड़ने के बाद ज्वेलरी की कीमत बढ़ जाती है. गोल्ड मेकिंग चार्ज अलग-अलग शहरों और राज्यों में अलग हो सकते हैं.
Also Read This: गोल्ड–सिल्वर के बाद अब कॉपर की बारी, जानिए क्यों मचा रही है हलचल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


