कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार की रात बड़ा हादसा हो गया। जहां रिंग रोड के निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। यह हादसा न्यू भेड़ाघाट के पास ललपुर गांव का है।
जबलपुर में निर्माणाधीन पुल के पिलर की सेंट्रिंग टूटने से हादसा हो गया। घटना में शेख नैरुद्दीन नाम के मजदूर की मौत हो गई। जबकि राहिल और राजेश्वर दोनों घायल हुए है। दोनों के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों मजदूरों को खतरे से बाहर बताया है। वहीं मृतक मजदूर पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
ये भी पढ़ें: भोपाल स्लॉटर हाउस में गौकशी का मामला: असलम चमड़ा को जेल भेजा गया, SIT ने रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट में किया था पेश
घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और हादसे के बाद काम रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि रिंग रोड पर NHAI की ओर से पुल का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने पुल के निर्माण में नाबालिगों से काम कराए जाने का आरोप लगाया है। बिना सुरक्षा उपकरण के मजदूरों से काम कराने के भी आरोप है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम प्रशासन की सख्तीः टैक्स जमा नहीं करने पर 5 बकायादारों की संपत्ति कुर्क, 100 लोगों की सूची और तैयार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





