IND vs NZ : टी20 क्रिकेट में इन दिनों अगर कोई बल्लेबाज छाया हुआ है तो वो अभिषेक शर्मा हैं. महज 25 साल की उम्र में इस भारतीय बल्लेबाज ने ऐसी कई पारियां खेल दी हैं, जिनसे दुनिया हैरान है. इन दिनों वो न्यूजीलैंड के खिलाफ बेखौफ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) के तीन मैचों में उन्होंने 82, 0, 68 रनों की पारी खेली, जिसमें 13 छक्के और 20 चौके शामिल हैं. वो सिर्फ बाउंड्री में डील कर रहे हैं, लेकिन पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा की नजर में वो टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाज नहीं हैं.

World Most Dangerous Cricket Batsman

आकाश चोपड़ा ने एक सवाल के जवाब में उस दिग्गज को टी20 का सबसे बड़ा बल्लेबाज बताया है, जो टी20 में 1056 छक्के मार चुका है. उसके नाम 14,562 रन हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा टी20 रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. अब सवाल ये है कि आखिर ये दिग्गज है कौन?

दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइंफो के एक वीडियो में आकाश चोपड़ा से पूछा गया था कि उन्हें उस खिलाड़ी का नाम बताना है, जो अभिषेक शर्मा से भी खतरनाक है. इसके जवाब में उन्होंने रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और ट्रैविस हेड जैसे तूफानी बल्लेबाजों को नजरअंदाज किया. बाद में कुछ और भी खिलाड़ियों के नाम आए, जैसे मिचेल मार्श, फिन एलेन, सुरेश रैना, फाफ डुप्लेसी, डेविड वॉर्नर, निकोलस पूरन, हेनरिक क्लासेन, सूर्यकुमार यादव, एडम गिलक्रिस्ट और एबी डिविलियर्स. इसके बाद जो नाम आया, उस पर आकाश चोपड़ा बोल पड़े. ये नाम था विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल का, जिसे आकाश ने अभिषेक शर्मा से भी खतरनाक और बेखौफ बैटर बताया.

क्रिस गेल को लेकर क्या बोले आकाश चोपड़ा?

क्रिस गेल को लेकर आकाश चोपड़ा ने जो कहा, वो भी आपको जानना चाहिए. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वो क्रिस गेल को टी20 का सबसे घातक बल्लेबाज मानते हैं. चोपड़ा ने कहा, “यूनिवर्स बॉस… उन्होंने ऐसा काफी लंबे समय तक किया, शायद एक दशक से भी ज्यादा समय तक. अभिषेक शायद बाद में उनसे आगे निकल जाएं, लेकिन अभी तो यूनिवर्स बॉस उनसे ज्यादा खतरनाक हैं.”

क्यों सबसे घातक बल्लेबाज रहे क्रिस गेल?

इसमें कोई शक नहीं है कि जब तक क्रिस गेल खेले, तब तक उनका भौकाल रहा. वो अकेले के दम पर मैच पलट देते थे. सालों तक उन्होंने टी20 क्रिकेट पर राज किया. उनके पास पहली गेंद से लंबे-लंबे छक्के लगाने की जबरदस्त क्षमता रही. गेल ने अपने टी20 करियर में ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए, जिन्हें तोड़ना आसान नहीं है.

463 मैचों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए

क्रिस गेल ने पूरे करियर में टी20 फॉर्मेट में कुल 463 मैचों में 36.22 की औसत से 14562 रन बनाए, जिसमें 22 शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी शामिल है. गेल के नाम 1056 छक्के दर्ज हैं. गेल ने टी20 में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है. उन्होंने 23 अप्रैल 2013 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए ओपनिंग करते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ केवल 66 गेंदों पर 175 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. ये वही पारी थी, जिसमें 30 गेंदों पर शतक आया था. ये रिकॉर्ड आज तक अमर है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H