मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के शाजापुर और मुरैना जिले में ओलावृष्टि से गेहूं, चना और सरसों को नुकसान पहुंचा है। मामले को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। वहीं राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने बारिश और ओलावृष्टि से फसल को हुए नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं।

नुकसान हुए फसल का मुआवजा मिल

शाजापुर जिले में मंगलवार की शाम हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण किसान एक बार फिर प्रकृति की मार झेलने पर मजबूर हुआ है। शाम को हुई ओलावृष्टि के चलते अन्नदाताओं के खेत में खड़ी गेहूं की फसल औंधे मुंह गिर पड़ी जिससे किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई। लल्लूराम डॉट काम से बातचीत के दौरान किसान साहिद अली ने बताया कि शाजापुर जिले में इस प्रकार की ओलावृष्टि पहली बार देखने को मिली है। मैंने तीन बीघा में गेहूं कि फसल लगाई थी जो कि कल हुई ओलावृष्टि के कारण पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। हमें सरकार से उम्मीद है कि नुकसान हुए फसल का मुआवजा मिल सके।

सरसों का उत्पादन घटने की आशंका

योगेश पाराशर, मुरैना। जिले में मावठे की बारिश के साथ कई इलाकों में तेज ओलावृष्टि हुई है जिससे खेतों में खड़ी सरसों और चना फसलों को भारी नुकसान हुआ है। अचानक बदले मौसम ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। सरसों की फलियां झड़ने से उत्पादन घटने की आशंका है। ग्रामीण इलाकों में भारी नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक सतर्क रहने की जानकारी दी है।

रेत माफिया की बेलगाम हुकूमत: अवैध रेत से भरा ट्रैक्टर पलटा, युवक की मौत, कब थमेगा यह कारोबार…

राजस्व मंत्रीः नुकसान का सर्वे कर कलेक्टर रिपोर्ट पेश करेंगे

ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों को लेकर राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सर्वे के निर्देश दिए हैं। सभी कलेक्टर और तहसीलदार जाकर फसल देखेंगे। जहां भी 100 परसेंट नुकसान हुआ वहां 32 हजार प्रति हेक्टर राहत राशि देंगे। जितना फसल का नुकसान हुआ उतना मुआवजा मिलेगा। जहां-जहां नुकसान हुआ कलेक्टर तत्काल रिपोर्ट पेश करें। सर्वे के निर्देश दिए हैं सर्वे रिपोर्ट आते ही मुआवजा मिलेगा। मोहन यादव की सरकार में किसानों को चिंता की जरूरत नहीं है।

जीतू पटवारी- जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाए

ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। प्रदेश के सीहोर, आगर-मालवा, उज्जैन, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, शाजापुर में फसल बर्बाद हुई है। गेहूं, चना, सरसों, मसूर की फसल बर्बाद हुई है। किसानों को ओलावृष्टि से भारी नुकसान हुआ है। जल्द सर्वे करवाकर मुआवजा दिया जाए।

महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजीत पवार का निधनः CM डॉ मोहन, शिवराज चौहान, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने जताया शोक,

MP के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की चुनाव याचिका पर सुनवाई: HC में मामले से जुड़े सभी गवाहों

ट्रेन स्टॉपेज और स्टेशन की मांग को लेकर आंदोलनः महिलाओं के साथ पटरी पर बैठे ग्रामीण,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m