अनमोल मिश्रा, सतना। सोशल मीडिया के दुरुपयोग का एक और मामला सामने आया है। दरअसल, एक युवक द्वारा नेताओं को गालियां देने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वह न केवल आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा है, बल्कि उसने सतना महापौर की तस्वीर लगाकर भी अपमानजनक टिप्पणी की है। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड किया गया था। जिसे देखते ही देखते कई लोगों ने शेयर कर दिया। वीडियो में योगेश कुशवाहा नामक युवक खुलेआम नेताओं को गालियां देता हुआ दिखाई दे रहा है। खासतौर पर महापौर की तस्वीर के साथ की गई टिप्पणी को लेकर महापौर समर्थकों और सहयोगियों में भारी नाराजगी देखी गई।

ये भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव पर रेप का आरोप: युवती से कई बार बनाया शारीरिक संबंध, गोवा ले जाकर भी की दरिंदगी, पुलिस ने दबोचा

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महापौर के एक सहयोगी ने संबंधित थाने में युवक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने 296(ए),351(1) और 352 भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्रता और सार्वजनिक पद पर बैठे व्यक्तियों की छवि धूमिल करने का प्रयास कानूनन अपराध है।

ये भी पढ़ें: MP के पूर्व मंत्री रामनिवास रावत की चुनाव याचिका पर सुनवाई: HC में मामले से जुड़े सभी गवाहों की गवाही दर्ज, 17 फरवरी को होगी अंतिम बहस

फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साइबर सेल की मदद से वीडियो अपलोड करने वाले अकाउंट की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m