रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर के राजातालाब इलाके में नाले के ऊपर बने एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. पिछले दो दिनों में इस मार्ग पर कई हादसे होने की बात सामने आई है, जिससे आम लोगों की जान जोखिम में पड़ने का आरोप लगाया जा रहा है. इसी मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस रायपुर उत्तर विधानसभा के कार्यकारी अध्यक्ष नवाज़ खान के नेतृत्व में गुरुवार को प्रदर्शन किया गया.


प्रदर्शनकारियों ने एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा जाली लगाने की मांग करते हुए प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवा कांग्रेस का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर अब तक बैरीकेड नहीं लगाए जाने के कारण दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है. युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार आम जनता की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है. संगठन का कहना है कि यदि समय रहते सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए गए, तो और भी हादसे हो सकते हैं.
इस दौरान नवाज़ खान ने कहा कि एक्सप्रेसवे पर तुरंत सुरक्षा बैरीकेड लगाई जाए, ताकि आम जनता की जान की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की, तो युवा कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी. युवा कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में होने वाली किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी सरकार और संबंधित विभागों की होगी.
इन्हें भी पढ़ें:
- IND vs NZ, 4th T20I : न्यूजीलैंड ने भारत को 216 रन का दिया टारगेट, कुलदीप-अर्शदीप ने झटके 2-2 विकेट
- घरघोड़ा क्षेत्र में हाथी शावक की मौत, पहाड़ से उतरते समय गिरने से हुआ हादसा
- फेक आईडी, अश्लील वीडियो और ब्लैकमेलिंग का खेल: सोशल मीडिया से युवती को बदनाम करने की साजिश,2 आरोपी गिरफ्तार
- राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ. आशा लकड़ा ने यूजीसी की नई गाइडलाइन को बताया अच्छा, धर्मांतरण पर कही यह बात
- शास्त्री पुल के नीचे मिली महिला की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस


