जालंधर। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने वन विभाग के गार्ड कुलदीप सिंह और दिहाड़ीदार दर्शन सिंह मेठ को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी वन रेंज कार्यालय नकोदर, जिला जालंधर में तैनात थे।
राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपियों को गांव संघोवाल, सब तहसील महितपुर, जिला जालंधर के एक निवासी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्त्ता मजदूर के रूप में काम करता है और जब उसका घरेलू गैस सिलैंडर खत्म हो गया, तो वह घरेलू उपयोग के लिए महितपुर जगराओं सड़क के किनारे लगे पेड़ों से लकड़ी के छोटे टुकड़े एकत्र कर रहा था।
इसी दौरान वन विभाग के गार्ड कुलदीप सिंह और दिहाड़ीदार दर्शन सिंह मेठ मौके पर पहुंचे और शिकायतकर्ता को धमकाया कि उसके खिलाफ सरकारी लकड़ी चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा तथा उसका मोटरसाइकिल जब्त कर लिया गया। शिकायतकर्त्ता द्वारा बार-बार अनुरोध करने के बावजूद दर्शन सिंह, कुलदीप सिंह के लिए रिश्वत की मांग करता रहा। शिकायतकर्त्ता ने 20,000 रुपए की रिश्वत मांग से संबंधित बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया।

शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान दोनों आरोपियों को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजीलैंस ब्यूरो थाना जालंधर में आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
- CM डॉ. मोहन ने ‘गोदान’ का ट्रेलर किया लॉन्च: गौमाता पर बनी है फिल्म, कहा- गोपालकों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है पूर्ण प्रोत्साहन
- Today’s Top News : सीएम साय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के रजत जयंती पदक का किया अनावरण, गेवरा–पेंड्रा रेल लाइन से करोड़ों रुपये का लोहा पार, रायपुर एयरपोर्ट पर Cocaine के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार, कोयला घोटाले में सुप्रीम कोर्ट से सौम्या-रानू समेत इन आरोपियों को मिली रेगुलर जमानत, बिजली विभाग का असिस्टेंट इंजीनियर 50,000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- धार में बड़ा हादसा: खेलने के दौरान लोहे के पाइप के नीचे दबने से 4 बच्चे घायल, अस्पताल में भर्ती
- जिला अस्पतालों में आईसीयू नहीं होना सिर्फ हैरान करने वाला नहीं, चौंकाने वाला मामला है : हाईकोर्ट
- नवादा में साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई, लोन के नाम पर करते थे ठगी, दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

