अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में सोशल मीडिया अब सिर्फ संवाद का जरिया नहीं, बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों के लिए अपराध का हथियार बनता जा रहा है। फर्जी आईडी बनाकर युवती और नाबालिग युवती को बदनाम करने, अश्लील वीडियो-फोटो वायरल करने और ब्लैकमेल करने जैसे गंभीर मामलों ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि इन शर्मनाक हरकतों पर शहडोल पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

 जिले में सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मामलों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। थाना ब्यौहारी और थाना बुढार पुलिस ने अलग-अलग मामलों में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर युवती के अश्लील वीडियो वायरल करने और नाबालिग बालिका को ब्लैकमेल कर उसकी अश्लील फोटो वायरल करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

थाना ब्यौहारी पुलिस के अनुसार, 5 जनवरी  को पीड़िता अपनी माता के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि साल 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान आरोपी अमित साहू से हुई थी। आरोप है कि आरोपी ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान युवती के अश्लील वीडियो उसकी जानकारी के बिना रिकॉर्ड कर लिए। इसके बाद आरोपी ने युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर 28 अगस्त 2024 से लगातार अश्लील वीडियो वायरल करना शुरू कर दिया और उसे डराकर पैसों की मांग भी करता रहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता एवं आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। त्वरित कार्रवाई करते हुए 28 जनवरी 2026 को आरोपी अमित साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मोबाइल फोन जब्त किया गया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।

वहीं, थाना बुढार क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका को सोशल मीडिया के माध्यम से डरा-धमकाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया। शिकायत के अनुसार, आरोपी अनुराग लहरी ने जनवरी 2024 में इंस्टाग्राम के जरिए पीड़िता से दोस्ती की और बाद में धमकी देकर आपत्तिजनक तस्वीरें हासिल की। 26 जनवरी को आरोपी ने पीड़िता की सोशल मीडिया आईडी हैक कर अश्लील फोटो वायरल कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामले में गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर 28 जनवरी  को आरोपी अनुराग लहरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m