IND vs NZ 5th T20 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का 5वां मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत से टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों का यह आखिरी टी-20 मुकाबला होगा।

टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से आगे है। लोकल बॉय संजू सैमसन पर पांचवें टी20 में सबकी नजरें रहने वाली हैं। संजू इस वक्त खराब फॉर्म में चल रहे हैं। हालांकि पांचवें टी20 में वह अपने घर में बड़ी पारी खेलने को देखेंगे और विश्व कप से पहले फिर से फॉर्म में आना चाहेंगे। भारतीय टीम में 3 बदलाव हुए हैं। अक्षर पटेल, ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है।

 हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और न्यूजीलैंड का सामना टी20 में अब तक कुल 25 बार हुआ है। इसमें से भारत ने 14 तो न्यूजीलैंड ने 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं एक मुकाबला टाई रहा है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई।

न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, मार्क चापमन, मिचेल सैंटनर (कप्तान), जैक फाउलकस, जैकब डफी, ईश सोढी और मैट हैनरी।