अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। जिले के पंचशील नगर में यातायात सहायक उपनिरीक्षक में मकान में भीषण आग गई. घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसपी नीथूकमल ने परिवार को ढांढस बंधाया और हर प्रकार से सहायता करने का आश्वासन दिया है.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह घटना हुई उस दौरान घर में कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था. बच्चे ट्यूशन पर गये थे और महिला पड़ोस में थी. वहीं यातायात सहायक उपनिरीक्षक आर एन चंद्रवंशी ड्यूटी पर गए थे. आगजनी की वजह से परिवार के पास तन में पहने कपड़े के अलावा कुछ भी नहीं बचा है. हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.