रायपुर। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन वार्ड क्रमांक 39 में प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी. रैलियों के माध्यम से मतदाताओं तक पहुंचे और वोट करने अपील की. प्रचार-प्रसार के दौरान कई तस्वीरें देखने को मिली. प्रत्याशियों के प्रचार करने के अलग-अलग तरीके दिखे. इसी वार्ड में बीजेपी और कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशी अमर बंसल टक्कर देते नजर आ रहे हैं. ये वही प्रत्याशी है, जो शुरु से ही अनूठे तरीके से नंगे पैर चुनाव प्रचार किया. अब क्या पंजा और कमल के बीच अमर बंसल लोगों को चश्मा पहना पाएंगे. क्योंकि उनका चुनाव चिन्ह ही चश्मा है.
इसे भी पढ़ें- कभी नंगे पाँव, तो कभी कुछ और दाँव अब चश्मा छाप वाले प्रत्याशी चश्मा पहन कर रहे अनूठे तरीके से प्रचार, जनता लगाएगी नैय्या पार ?
प्रत्याशी अमर बंसल को ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन मिल रहा है. अब बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों को भी अमर बंसल टक्कर देते हुए नजर आ रहे है. लगातार लोगों से जनसम्पर्क भी चल रहा है. पिछले कुछ समय से बंसल आत्मानंद वार्ड से सक्रिय रहते हुए लोगों की सेवा में जुटे हुए थे. इसलिए लोग भी उनका भरपूर समर्थन कर रहे है. पिछले दिनों उन्होंने बच्चों और लोगों के साथ भी तस्वीर क्लिक की थी. बंसल ने नगर निगम में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर के रूप में अपनी पहचान बनाई थी.
वार्ड क्र.44 में बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर
ब्राह्मणपारा वार्ड क्रमांक 44 में अंतिम दिन कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर दिखी. दोनों ही प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंकते दिखे. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रेखा विकास तिवारी को प्रचार-प्रसार के दौरान सभी का समर्थन मिलता दिखाई दिया. रेखा भूपेश बघेल सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने का काम किया. इसी वार्ड में बीजेपी से बगावत कर चार प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. यही वजह है कि रेखा तिवारी अपनी जीत पक्की मान रही हैं.
दरअसल नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज रात में प्रचार अभियान थम जाएगा. उम्मीदवारों को 19 दिसम्बर की रात 12 बजे तक प्रचार की अनुमति है. निकाय चुनावों में प्रचार समाप्ति की समय सीमा लोकसभा और विधानसभा निर्वाचन से अलग है. रात 10 बजे के बाद लाउडस्पीकर का इस्तेमाल प्रतिबंधित है. ऐसे में प्रत्याशी घर-घर जाकर प्रचार कर सकेंगे.
बता दें कि वार्ड क्रमांक 39 स्वामी आत्मानंद वार्ड से अमर बंसल निर्दलीय प्रत्याशी है. इसके अलावा इसी वार्ड से कांग्रेस से उमेश अग्रवाल और भाजपा ने ओंकार बैस प्रत्याशी है. गौरतलब है कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा और 24 दिसंबर को चुनाव परिणाम आएंगे.