मनोज यादव,कोरबा। नगर निगम कोरबा में आज महापौर और सभापति के लिए मतदान होना है. मतदान से पहले बसपा ने कांग्रेस को समर्थन दे दिया है. जिससे कांग्रेस जादुई आंकड़े के काफी नजदीक पहुंच गई है. लेकिन फिर भी बहुमत के आकड़े से दूर हैं. अब यहां निर्दलीय ही किंगमेकर बनेंगे. लेकिन किस पार्टी में जाएंगे अभी यह कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.

कोरबा नगर निगम में बसपा के समर्थन के बाद कांग्रेस पार्षदों की संख्या 32 हो गई है. वहीं बीजेपी के पास 31 और अन्य 4 सीट है. यहां कुल 67 सीट है, जिसमें पूर्ण बहुमत के लिए 34 सीट की जरुरत होगी.

जिला पंचायत परिसर में महापौर और सभापति के लिए मतदान की प्रक्रिया होना है इसके लिए प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली है. कुछ ही देर में सभी पार्षद पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. शहर में किसी तरह की सुरक्षा में चूक ना हो इसके लिए पुलिस ने जिला पंचायत परिसर को बैरिकेडिंग कर दिया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को सुबह से ही जिला पंचायत परिसर में ढाई सौ से अधिक अधिकारी कर्मचारी तैनात किया गया है.

पुलिस को अंदेशा है कि मतगणना के दौरान कोई हंगामा कर सकता है इसे लेकर भी पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है. बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 40 से अधिक रिजर्व पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया है.