सुरेन्द्र जैन, रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े उद्योगपति में से एक कमल सारडा के लापता भतीजे प्रवीण सोमानी का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका है. हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में अपहरण का अपराध दर्ज कर अपनी 8 स्पेशल टीम को तलाश के लगा दी है. पुलिस के हाथ अभी तक सिर्फ़ उद्योगपति सोमानी की लावारिश हालत मिली कार ही लगी है. कार से पुलिस ने कुछ फिंगर प्रिंट लिए हैं.

इधर इस मामले में आज हमारी टीम प्रवीण सोमानी के सिलतरा स्थित फैक्ट्री पहुँची. फैक्ट्री में हमने वहाँ के कर्मचारियों से बात की. कर्मचारियों ने बातचीत में जो जानकारी दी है वो पुलिस जाँच के लिहाज से महत्वपूर्ण है. कर्मचारियों ने बताया कि मालिक से घटना से ठीक पहले दो व्यक्ति मिले थे. एक व्यक्ति दोपहर के वक्त पहुँचा था, दूसरा कुछ देर बार शाम होने के करीब. फिर मालिक शाम के करीब 5 बजे फैक्ट्री से निकल गए. कहाँ गए पता नहीं ? बाद में पता चला की वे लापता हो गए हैं.

कर्मचारियों ने यह भी बताया कि वे अधिकांश समय अकेले आना-जाना ही करते थे. कभी-कभी कोई-कोई उनके साथ होते थे. उनके बारे में कोई विशेष जानकारी तो हमें नहीं. पता नहीं वे कहाँ गए होंगे. जब जा रहे तब कुछ कहा नहीं था उन्होंने.

इधर सिलतरा-उरला औद्योगिक क्षेत्र के फैक्ट्री मालिक और संचालक इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर चिंतित है. वे चाहते हैं कि औद्योगिक इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग दिन-रात लगातार होती रहनी चाहिए.

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में हर स्तर प पड़ताल कर रही है. एसएसपी आरिफ़ शेख़ ने कहा कि पुलिस की स्पेशल टीम लगी हुई. कुछ चीजों तक हम पहुँच भी गए हैं. कई जगहों पर सीसीटीवी की जांच भी की गई है. यह कहा जा सकता है जल्द ही प्रवीण सोमानी को पुलिस तलाश लेगी.