रायपुर। अभनपुर के केंद्री में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन हुआ. इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद रमैश बैस समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां के जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों को संकल्प दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर स्वच्छता का संदेश देंगे.

महिलाओं को नसीहत

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बयान देते हुए कहा कि महिलाएं हाथ धोकर रसोई में काम करें. उनके इस बयान को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा का सबसे बड़ा प्रमाण है.

स्मृति ईरानी ने कहा 2 लाख 36 हजार गांव ODF हो चुके हैं. अभनपुर में रिकॉर्ड 10 हजार शौचालयों का निर्माण हुआ.