दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में लंबे अरसे से सीएए के विरोध में प्रदर्शन चल रहा है। अब एक कंपनी ने नौजवान को नौकरी देने के बजाय वहां जाकर प्रदर्शन करने की सलाह दे डाली।
शाहीन बाग में नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन बिल के खिलाफ चल रहे विरोध-प्रदर्शन को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है. केरल के रहने वाले नौजवान अब्दुल्ला ने हाल ही में दुबई की एक कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई किया तो कंपनी ने उससे कहा कि वो नौकरी की जगह शाहीन बाग में प्रदर्शन करें।
कंपनी की तरफ से मिले इस जवाब से युवक हैरान रह गया। उसने बकायदा इस मेल को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। कंसल्टेंसी फर्म ने ईमेल में लिखा कि, आपको नौकरी की क्या जरूरत है। दिल्ली जाओ और वहां शाहीन बाग में चल रहे धरने में शामिल हो जाओ। हर दिन आपको मुफ्त में एक हज़ार रुपये मिलेंगे। इसके अलावा मुफ्त में बिरयानी, चाय और खाना भी मिलेगा।