मुंबई. आज प्यार के इजहार करने का दिन है, लेकिन ऐसे हजारों लोग होंगे जिन्हें प्यार में धोखा मिला होगा, या उनका रिलेशनशीप में दरार आने के बाद ब्रेकअप हो गया होगा.लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आपका पुराना प्यार यानी आपका एक्स पार्टनर आपको याद नहीं कर रहा है.
ऐसे पता करें कि आपका एक्स पार्टनर आपको याद करता है या नहीं
आप अपने एक्स के बारे में क्या जानते हैं, उसके बारे में विचार करें- आपका अपने बारे में, आपके एक्स के बारे में और अपने रिश्ते के बारे में ज्ञान, आपके द्वारा देखे हुए बर्ताव को ज्यादा अच्छे ढ़ंग से समझ पाने में काफी मदद करेगा. आपके बीते हुए रिश्ते के बारे में और वो आप से किस तरह से बात करता है, के बारे में सोचें और याद करें कि वो किस तरह से कठिन परिस्थितियों का सामना किया करता है.
Uff… कंगना रनौत के EX ब्वायफ्रेंड के साथ ये क्या कर रही ये हॉट एक्ट्रेस
इमेज का टाइटल
वो आपको कितनी बार कांटैक्ट किया करती थी, गौर करें- अगर आपका एक्स आपको याद नहीं करता है, तो वो आपको सिर्फ उसी वक़्त कांटैक्ट करेगा या करेगी, जब उसे सच में ऐसा (उदाहरण के लिए, उसकी किसी चीज़ को आपके घर से लाकर देना) करना पड़े, वो अगर सच में आपको याद करती है, तो ऐसे में उसे आपको कॉल, मेसेज, ईमेल आदि करने से खुद को रोकने में बहुत तकलीफ होगी.
Uff… कंगना रनौत के EX ब्वायफ्रेंड के साथ ये क्या कर रही ये हॉट एक्ट्रेस
विचार करें, कि वो आपको कांटैक्ट करके, आपके साथ किस तरह का व्यवहार करता है- वो अगर आपको कॉल करता है, और कॉल करने के बाद ये दिखाने के लिए, कि उसने आपको बेवजह कॉल नहीं किया, आपके सामने कोई वजह पेश करता है. हो सकता है, कि वो आप से कोई एक सलाह मांगे या किसी समस्या से निपटने के लिए मदद की मांग करे. फिर हो सकता है, कि वो बातचीत को एक और किसी बड़े टॉपिक की तरफ घुमा दे. जैसे कि, हो सकता है, कि वो आपके साथ उन चीजों के ऊपर चर्चा करने लगे, जिन्हें वो अपनी लाइफ में पाना चाहता है या फिर वो उसकी लाइफ को किस तरह से जीना चाहता है, इसी पर उसके विचार पेश करने लगे.
वो जब आपको कांटैक्ट करता है, तब क्या वो आपको ठीक उसी प्यार वाले नाम से पुकारता है, जैसे वो पहले आप दोनों के एकसाथ होने पर किया करता था? उसका इस तरह से जुबां का फिसलना, इसी तरफ इशारा करता है, कि वो आज भी आपको उन्हीं नजरों से देखता है.
Uff… कंगना रनौत के EX ब्वायफ्रेंड के साथ ये क्या कर रही ये हॉट एक्ट्रेस
वो आपको कितनी जल्दी जवाब देता है, इस पर भी ध्यान दें- आप जब आपके एक्स को कांटैक्ट करते हैं, तब वो आपके ईमेल या मैसेज का जवाब देने में कितना वक़्त लगाता है? वो आपको कितनी देर के बाद कॉल करता है? हालाँकि उसका आपको घंटों के बाद जवाब देने का असल में कोई मतलब नहीं निकलता, वो अगर अक्सर आपको घंटों या कई दिनों तक नज़रअंदाज़ करता है, तो इसका मतलब, शायद वो आपको बहुत ज्यादा याद नहीं करता.
अगर आपका एक्स आपके काल्स और मैसेजेस को पूरी तरह से नज़रअंदाज़ कर रहा है, तो फिर दोबारा उसे कॉल या मैसेज न करें. आप अगर उसे याद कर रहे हैं, तो आपके लिए ऐसा कर पाना बहुत मुश्किल होगा. हालांकि, अपने आपके ऊपर ये नियम लगा लेना, कि आप आगे से कभी उसे कांटैक्ट नहीं करेंगे, इससे आपको मूव ऑन करने में काफी मदद मिलेगी.
दूसरों के सामने आपके एक्स का बर्ताव परखना
उसकी सोशल मीडिया को ब्राउज़ करें- आप अगर अभी भी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के फ्रेंड हैं, तो बहुत सावधानी के साथ उसके पोस्ट्स और ऐसी ही चीजों पर ध्यान दें. क्या वो बहुत सारे ऐसे पोस्ट करता है, जो कि एकदम दर्द भरे हैं (बिछड़े हुए प्यार के लिए कुछ दर्द भरे गाने, आदि)? क्या वो आप-दोनों की किसी पुरानी पिक्चर को लाइक करता है या उस पर कमेन्ट करता है? अगर ऐसा है, तो इससे इस बात की संभावना बढ़ जाती है, कि उसे इस ब्रेकअप से उबर पाने में काफी तकलीफ हो रही है. इस बात को हमेशा याद रखें, कि सोशल मीडिया हमेशा ही किसी की लाइफ में चल रही हलचल का असली सबूत नहीं होती. ऐसे भी लोग जो इस तरह की पिक्चर्स को पोस्ट किया करते हैं, जिनसे लोगों को ऐसा लगता है, कि उनकी लाइफ काफी परफेक्ट है, वो भी शायद किसी बहुत बड़े इमोशनल परेशानी से जूझ रहे होते हैं.