रायपुर. शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर (SSIPMT) के स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में 15 दिवसीय डे नाइट कॉरपोरेट क्रिकेट मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कारपोरेट जगत की कुल 25 हिस्सा लेगी. इनमें बैंक, दवा, सॉफ्टवेयर, स्टील, हॉस्पिटल व शिक्षा आदि है. कॉरपोरेट लीग का फाइनल मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा. इसमें विजेता टीम को एक लाख व उपविजेता टीम को 50 हजार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा.

अब तक खेले गए मैचों का शानदार प्रदर्शन रहा एवं कई रोमांचक मैच देखने को मिले. संस्था के चेयरमैन निशांत त्रिपाठी ने बताया कि जिस तरह से शंकराचार्य कॉलेज रायपुर ने शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर स्थापित किया है. उसी तरह हम स्पोर्ट्स में कर रहे हैं.

इस लीग का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक एवं शिक्षण संस्थान को करीब लाना ताकि छात्रों को एक अच्छे माहौल में इन प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन मिल सकें. इसके लिए उन्होंने डॉ मनोज शर्मा (आयोजक), स्पोर्ट्स ऑफिसर एमएम बेग एवं उनके सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.