रायपुर. छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक बड़ी खबर आ रही है. तबलीगी जमात का एक युवक कोरोना पॉजीटिव हुआ है. जानकारी के मुताबिक ये युवक नागपुर के पास स्थित कामठी से लौटा था. उक्त युवक कटघोरा पुरानी बस्ती में पाया गया.
रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद उसे एम्स रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि जमात के करीब 30 लोगों को आइसोलेटेड किया गया था. वहीं इस युवक को छोड़कर अब करीब 29 जमातियों को अभी भी आइसोलेटेड किया गया है.
वहीं इस मरीज के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में एक बार फिर हड़कंप मच गया है. जबकि अब तक छत्तीसगढ़ की स्थिति सामान्य थी. इस जमात के पूरे देश में कोरोना मरीज की बात करें तो अब तक 649 मरीजों को इस संक्रमण के होने की पुष्टि हो चुकी है.