नई दिल्ली. कोरोना संकट के बीच जापान के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. वहां के प्रधानमंत्री ने प्रत्येक निवासी को एक लाख येन (930 डॉलर) यानी करीब 71,161 रुपये का नकद भुगतान देने की घोषणा की है.
इसके अलावा प्रत्येक घर में दो मास्क की डिलीवरी भी शुक्रवार को शुरू कर दी गई. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने शुक्रवार को टेलीविजन पर इस संबंध में घोषणा की. आबे ने कहा, हम सभी लोगों को नकदी पहुंचाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. प्रभावितों लोगों और परिवारों को तीन बार यह राशि प्रदान करने की प्रारंभिक योजना है. उन्होंने आपातकाल योजना पर भ्रम के लिए माफी मांगी. आबे ने कहा कि अधिकारियों ने 06 मई को सार्वजनिक अवकाश के अंत में स्थिति को फिर से स्वीकार करते हुए कहा, यदि हम सभी बाहर जाने से बच सकते हैं, तो हम दो सप्ताह में रोगियों की संख्या में भारी कमी कर सकते हैं.
वहीं जापान में कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. इसका असर अब आपातकालीन चिकित्सा प्रणाली (Japanese Society for Emergency Medicine) पर पड़ने लगा है. हालात इतने खराब हो गए हैं कि अस्पताल बीमार लोगों को भर्ती करने से बच रहे हैं. बता दें कि जापान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई है. अब तक 190 लोग इस महामारी से जान गंवा चुके हैं.