नई दिल्ली। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की मौत की अटकलों लगाई जा रही थी, लेकिन इसी बीच वो शुक्रवार को लोगों के बीच नजर सड़कों पर घूमते नजर आए. अचानक 20 दिन बाद उनके सामने आते ही वहां के लोग हैरान हो गए और जिंदा देख खुश भी हुए. किम जोंग उन की जिंदा होने की खबर भी ट्वीटर पर टॉप ट्रेंड कर रही है.
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक किम ने राजधानी प्योंगयांग के पास सुचोन में एक फर्टिलाइजर कंपनी का उद्धघाटन किया. पिछले एक महीने से उनके स्वास्थ्य और मौत को लेकर कई तरह की अटकलें और दावे किए जा रहे थे. लेकिन करीब तीन हफ्ते बाद उन्हें फिर से जनता के बीच देखा गया.
उत्तर कोरिया की मीडिया ने उनके इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया था. फैक्ट्री की उद्घाटन के दौरान किम जोंग मुस्कराते नजर आए. किम ने इस पूरे प्लांट का दौरा भी किया और कई लोगों से मुलाक़ात भी की.
बता दें कि उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लेकर दावा किया जा रहा था कि उनका ‘ब्रेन डेड’ हो गया है. यानी वो कोमा में चले गए हैं. इससे पहले अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियों ने दावा किया था कि किम जोंग की हार्ट की सर्जरी असफल रही और उनकी मौत हो गई है. हालांकि नॉर्थ कोरिया की तरफ से अधिकारिक तौर किसी भी दावे कि पुष्टि नहीं की गई थी.