मुंबई. एक बोल्ड (Bold) एक्ट्रेस के सक्सेस के पीछे उनके माता-पिता का अहम योगदान होता है. यही कारण है कि वो ऐसे कपड़ों में कंफर्टेबल तब तक नहीं होती, जबतक उनके माता-पिता उनका सपोर्ट न करें.
बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुकी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की कहानी भी कुछ ऐसी ही है. पिछले कुछ वर्षों में रकुल प्रीत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई हिट फिल्में दी हैं. बॉलीवुड फिल्मों में भी लगातार काम करती नजर आ रही हैं. लेकिन अब वे अपने एक इंटरव्यू (Interview) को लेकर सुर्खियों में है.
एक एक्ट्रेस का बेडरूम अवतार देखने यहां क्लिक करें
रकुल प्रीत सिंह ने अपने माता-पिता और बिकिनी (Bikini) से जुड़ा से ये वक्या हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया. Rakul Preet Singh ने कहा कि उनकी मां Rinki Singh ने ही उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने का मौका दिया. उन्होंने उनका हर मोड़ पर साथ दिया. रकुल ने बताया कि उनकी मां ने कहा था कि मिस इंडिया के लिए रकुल को बिकिनी पहनने की जरूरत है. उन्होंने ये भी कहा कि सच्चाई यह है कि जब हम बिकिनी खरीदने जाते हैं तो मेरे पिता मुझे अलगअलग रंगों की बिकिनी खरीदने का सुझाव देते हैं.
आपको बात दें कि रकुल ने 2011 में मिस इंडिया पैजेंट में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने पांचवा स्थान हासिल किया था.