दिल्ली। देश में कोरोना का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मरीजों का आंकड़ा डेढ़ लाख के स्तर को पार कर गया है। अब सरकार लॉकडाउन के अगले चरण की तैयारियों में जुट गई है।
कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लॉकडाउन के पांचवें चरण की भी उम्मीद जताई जा रही है। अब इसको लेकर सरकार में मंथन शुरू हो गया है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक करके आगे की स्थिति से निपटने की कार्ययोजना बनाएंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों से आगे के लिए फीडबैक भी लिया जा रहा है।
खास बात ये है कि कैबिनेट सेक्रेटरी की इस मीटिंग में पहली बार कोरोना प्रभावित महानगरों के नगर निगम कमिश्नर भी शामिल होंगे। यह बैठक सुबह 11.30 बजे से शुरू हो चुकी है। अब सरकार सभी राज्यों से फीडबैक लेकर लाकडाउन के अगले चरण का स्वरूप तय करेगी एवं लोगों को दी जाने वाली रियायतों के बारे में फैसला करेगी।