धमतरी । पुलिस ने धोखाधड़ी के एक मामले में शनिवार को डौण्डी जनपद पंचायत क्षेत्र के जनपद सदस्य रश्मि बघेल को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है । वही इस मामले से जुड़े 6 अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।इस मामले की शिकायत दो जुलाई को कोतवाली थाने मे की गई थी ।
गौरतलब है की रुद्री के एकता नगर कालौनी में ग्लेज इंडिया नाम की एक कंपनी संचालित थी ।जहाँ सैंकड़ो बेरोजगारो को प्रशिक्षण और नौकरी दिलाने के नाम लाखो रूपये लिये गये। इस कम्पनी के द्वारा एक एक प्रशिक्षणार्थी से 15—15 हजार रूपये वसूले थे और सभी को बड़े बड़े कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया था। लेकिन प्रशिक्षण लेने के बाद युवको को बड़े बड़े कंपनी में नौकरी पर नही लगाया गया बल्कि इन लोगो को ग्लेज इंडिया ने अपनी ही कंपनी का सामान बेचने के काम में लगा दिया । जिसकी शिकायत पीड़ित बेरोजगारो ने थाने में दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ग्लेज कंपनी से जुड़े 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया । जिसमे से 6 लोगो की गिरफ्तारी पुलिस ने पूर्व मे ही कर ली थी लेकिन मामला दर्ज होने के बाद से डौण्डी जनपद सदस्य रश्मि बघेल फरार चल रही थी जिसे शनिवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।