हेमंत शर्मा,रायपुर। जिले के खमतराई के गंगा नगर निवासी 23 वर्षीय कार्तिक ध्रुव ने फांसी लगाकर की खुदखुशी कर ली है. आत्महत्या करने की पीछे की वजह सामने नहीं आई है. घटना स्थल पर कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मौके पर मर्ग कायम कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक मृतक कार्तिक ध्रुव 6 भाई और एक बहन में सबसे छोटा था. इसने 12वीं तक पढ़ाई की थी. पिछले दो महीने से वह घर के किसी भी सदस्य से बात नहीं कर रहा था. दिमागी रूप से वो थोड़ा कमजोर भी था. बताया ये भी जा रहा है कि पिछले दो महीने से डिप्रेशन में था और बेरोजगार भी था.