रायपुर। नगर निगम के सामने शुक्रवार को कुछ लोग खाट बिछाकर उस पर मच्छरदानी लगाकर बैठे जिन्हें देखने लोगो की भीड जुट गई. किसी को समझ नही आ रहा था की आखिर मच्छरदानी लगाकर बैठने वाले ये कौन लोग है और ये ऐसे क्यो बैठे है. जब इस बारे मे पड़ताल की गई तो पता चला की यह जोगी कांग्रेस के द्वारा निकाला गया विरोध का नया तरीका है. इस प्रदर्शन के माध्यम से जोगी कांग्रेस ने नगर निगम का ध्यान शहर मे व्याप्त गन्दगी और और उससे होने वाली बिमारियों की ओर दिलाने की कोशिश की,लेकिन उसके बाद भी इन प्रदर्शनकारियों की सुध ना तो निगम अधिकारियों ने ली और ना ही महापौर ने .

रायपुर में बढ़ती गन्दगी और उससे होने वाली बिमारियों के चलते लोग खासे परेशान हैं. जो शायद नगर निगम को दिखाई नहीं दे रही हैं. रायपुर में व्याप्त गंदगी से मच्छरो का प्रकोप भी बढता जा रहा है और लोग​ बीमार हो रहे है. इसी समस्या की ओर नगर निगम का ध्यान आकर्षित करने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने अनोखे तरीके से विरोध किया. विरोध प्रदर्शन करने जनता कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर निगम मुख्यालय के सामने खाट और मच्छरदानी लेकर पहुचे. जहां उन्होंने खाट बिछाकर मच्छरदानी लगाई और फिर मच्छरदानी मे बैठकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इस प्रदर्शन के माध्यम से जनता कांग्रेस ने यह प्रदर्शित करने की कोशिश की है की शहर मे व्याप्त गंदगी के चलते अस्पतालों मे मरीजों की संख्या बढती जा रही है.