इंदौर. क्या आपने ने कभी बीजेपी नेता को गधे पर बैठते देखा है ? वो भी तब जब उस राज्य में बीजेपी की ही सरकार हो ? बीजेपी नेता को लोगों ने न केवल बैठाया बल्कि पूरे शहर में घुमाकर उसकी बारात भी निकाली.

 ये कही और नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ. जहां ऐसी बारात निकली जिसे देखकर सब दंग रह गए. इस बारात में दूल्हा घोड़े की बजाय गधे पर बैठा था. दूल्हा भी कोई सामान्य युवक नहीं, बल्कि नगर अध्यक्ष थे.

रायपुर में है भगवान शिव का ये मंदिर, जहां इसलिए चढ़ाई जाती है झाड़ू

ये बारात बारिश के टोटके के लिए निकाली गई थी जिसमें शहरवासियों ने हिस्सा लिया. अध्यक्ष गधे पर बैठकर श्मशान तक पहुंचे और वहां राई नमक लेकर उलटी परिक्रमा कर अच्छी बारिश की कामना की.

ये टोटका है. लोगों का कहना है कि सावन गुजरने को है लेकिन शहर में अच्छी बारिश नहीं हुई है. किसान फसल के लिए पानी की कामना कर रहे हैं. यही कारण है कि इंदौर में अच्छी बारिश के लिए ये टोटका अपनाया गया.