रायपुर. सावन का महीना है, राजधानी समेत पूरे देश के शिवमंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. लेकिन सावन के महीने में भगवान शिव को जल चढ़ाकर प्रसन्न करने के बारे में तो सुना होगा. लेकिन क्या आप जानते है भगवन शिव का एक मंदिर रायपुर में ऐसा भी है जहां झाड़ू चढ़ाई जाती है.

 आपको ये सुनकर आश्चर्य जरूर होता होगा कि भगवान शिव को झाड़ू चढ़ाई जाती है. जी हां! आपने सही पढ़ा राजधानी के सरोना में भगवान शिव का करीब 350 साल पुराना एक मंदिर है जहां भक्त जल्द शादी करने के लिए झाड़ू चढ़ाते है. ये प्रथा वर्षों पुरानी है.

इतना ही नहीं मंदिर में एक बड़ा सा तालाब भी है, जहां हजारों मछलियां और कछुए मौजूद हैं, जिन्हें भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है.

मंदिर के पुजारी शंकर गोस्वामी ने दावा किया कि मंदिर में जो कछुआ है वह सैकड़ों वर्ष पुराना है. इस मंदिर में पंचमुखी भगवान शिवलिंग स्थापित है, जिसे 14 गांव के मालिक स्व. गुलाब सिंह ठाकुर ने पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए 350 साल पहले स्थापित किया था.

जाने मंदिर से जुड़ी और कई खास बाते इस वीडियो में