राजकुमार दुबे,भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. अब जिला पंचायत अध्यक्ष और उनकी पत्नी कोरोना पॉज़िटिव मिली है. संक्रमित मिलने के बाद दोनों को कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. इस खबर से जिले में हड़कंप मच गया है.

जिला अध्यक्ष ने बताया कि उनके स्वस्थ्य में गड़बड़ी के चलते घर पर ही परीक्षण कराया था. जिसमें रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. उनके सम्पर्क में आने वालों की सूची काफ़ी लंबी है. जिला पंचायत से लेकर राजनीतिक जगत की तमाम लोगों से उनका सीधा संपर्क हुआ है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो भी मेरे संपर्क में आये हों और मिले हों वे सभी अपनी जांच कराएं. विड़ प्रोटोकॉल का पालन करें.

जिला पंचायत के सीईओ डॉ संजय कन्नौजे ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय को सील किया जा रहा है और जो भी कर्मचारी उनके सम्पर्क में थे उन सभी को आइसोलेट करने आदेश दिए गए हैं.