दिल्ली। केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौर में टीवी और फिल्मों से जुड़े लोगों को बड़ी राहत देते हुए इनकी फिर से शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी है। टीवी धारावाहिकों और फिल्मों की शूटिंग को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग अब फिर से शुरू की जा सकती है, लेकिन इसके लिए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। जिनका ख्याल रखकर इनकी शूटिंग की जाएगी।इसके लिए मानक संचालन प्रक्रिया भी सरकार द्वारा जारी कर दी गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक वीडियो संदेश के जरिए इस फैसले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब फिल्मों और कार्यक्रमों की शूटिंग की जा सकती है। इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का ध्यान रखना होगा।
केंद्रीय मंत्री ने गाइडलाइंस जारी करते हुए कहा कि जो लोग कैमरा के सामने होंगे उनको मास्क लगाने से छूट होगी। कैमरे के पीछे काम करने वाले और प्रोडक्शन के सभी लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। जावड़ेकर ने कहा कि सरकार का यह फैसला बंद पड़ी फिल्म इंडस्ट्री के लिए संजीवनी का काम करेगा। उन्होंने कहाकि हमारी अर्थव्यवस्था के सारे पहिये को फिर से शुरू करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे।