बिलासपुर। न्यायधानी में बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बीच हाईकोर्ट के जस्टिस एस.के.एस सावंत और कलेक्टर सारांश मित्तर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. कोरोना के प्राथमिक लक्षण दिखने के बाद दोनों ने अपना टेस्ट कराया था. जिसके बाद आज आई रिपोर्ट में संक्रमित मिले हैं.
कलेक्टर सारांश मित्तर ने बीती रात बुखार आने के बाद आज सुबह कोरोना टेस्ट कराया. जिसमें वो पॉजिटिव पाए गए. संक्रमित मिलने के बाद अब मित्तर होम आइसोलेशन पर रहेंगे. फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है.
इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर- अडानी कंपनी ने कानूनी प्रावधान को ताक पर रख खरीदी वन अधिकार पत्रक की जमीन, जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट …
इससे पहले कल कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित पाए गए थे. साथ ही सीपत थाना प्रभारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिसके बाद थाने को सील कर दिया गया है. अब सीपत थाने का कामकाज मस्तुरी थाने से किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और बीजेपी के दिग्गज नेता समेत उनकी पत्नी-नाती कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि बिलासपुर जिले में अब तक 1407 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 932 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 466 हो गई है. वहीं अब तक 9 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
इसे भी पढ़ें- थाना प्रभारी मिला कोरोना पॉजिटिव, इस जिले में एक और थाना किया गया सील