सुप्रिया पांडेय, रायपुर। कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आज के दिन पूरे हिंदुस्तान में देशव्यापी कार्यक्रम है. प्रदेश स्तर पर इस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं और छत्तीसगढ़ में ब्लॉक लेवल पर हम वर्चुअल कनेक्ट होंगे. वह अपनी बात कहेंगे हम अपनी बात कहेंगे, तो एक अच्छा संदेश जाएगा. इसके माध्यम से जो तीन काले कानून किसानों के लिए बनाए गए हैं, वह किस तरह से किसानों के लिए हानिकारक है, उसके बारे में भी जन-जन तक संदेश पहुंचाना चाहिए और भाजपा की असली पोल खुलेगी कि वह कभी भी किसानों के हित में नहीं रही. वायदे बहुत करते हैं लेकिन वास्तविकता है कि किसानों के नाम पर बड़े उद्योगपति और बड़े उद्यमी और बड़े व्यवसायी को मदद करने के लिए कानून बनाएं हैं.
कृषि कानून पर बोले कि अभी चुनौती है यदि केंद्र सरकार वास्तव में किसान हितेषी है तो छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा 2500 रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी की जाती है, उसमें पूरा सहयोग करना चाहिए उसे मान्यता देनी चाहिए, लेकिन उल्टा वो उस पर अंकुश लगाती है कि हम जो निर्धारित कर रहे हैं उससे एक भी पैसा आप ज्यादा देंगे तो हम आपका सहयोग नहीं करेंगे ये उनकी दोगली चाल है.
बीजेपी के प्रदर्शन व सरकार पर कार्रवाई न करने के आरोप का जवाब दिया. कहा कि सरकार पूरी तरह से काम कर रही है. भाजपा बताए कि कहां कार्यवाही नहीं हो रही है. कठोरता से कार्रवाई हो रही है. संकल्प है छत्तीसगढ़ सरकार का की जो आरोपी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उसमें किसी की लापरवाही भी होगी तो उन लापरवाही करने वालों पर भी कार्रवाई होगी.