शिवम मिश्रा, रायपुर। शहर के जय स्तंभचौक पर कोंडागांव के कारोबारी की सरेआम हत्या करने वाले दो आरोपियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इसके बाद पूरे मामले का खुलासा होगा. वहीं वारदात के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. आस-पास की सीसीटीवी खंगाल रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कारोबारी पर चार आऱोपियों ने हमला किया था. जिसमें से दो ने समर्पण कर दिया है. लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने ही कारोबारी पर हमला किया है.

गोलबाजार थाना प्रभारी विनीत दुबे के मुताबिक, सोमवार शाम को जय स्तंभ चौक पर चाकूबाजी की घटना हुई थी, जिसके बाद आईटीएमएस कैमरे के जरिये से आरोपियों की तलाश की जा रही थी. कुछ संदेहियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया था. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने चारों तरफ घेरेबंदी कर दी थी, जिसके बाद पकड़े जाने के डर से दोनों आरोपी शफीक और मोहसिन ने सरेंडर कर दिया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है. पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है. इस घटना में दोनों ही आरोपी खुद को बता रहे है, इनके साथ अन्य कोई साथी नहीं थे.