शिवा यादव,दोरनापाल। नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी कर राज्य सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाये है. इस बार पर्चे में नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार को भी घेरने का प्रयास किया है.
नक्सलियों ने दो पेज का एक प्रेस नोट जारी कर सैक्स सीडी मामले में मंत्री राजेश मूणत की निंदा की साथ ही राज्य सरकार पर मीड़िया का मुंह बन्द करने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने अपने प्रेस नोट में पत्रकार विनोद वर्मा गिरफ्तारी की भी निंदा की है. यह प्रेस नोट नक्सलियो के दक्षिण सब ज़ोनल ब्यूरो द्वारा जारी किया गया है.
इस पर्चे के मिलने के बाद एक फिर विनोद वर्मा गिरफ्तारी और सीडी कांड की घटना ताजा हो गई है. नक्सलियों ने इस पर्चे में यूपी की योगी सरकार पर भी कई आरोप लगाये है. उन्होंने पर्चे में लिखा है कि “योगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद से युपी में साम्प्रदायिक तनाव में बढ़ोतरी हूई” साथ ही युपी में दलितों पर हमले भी बढ़ने लगे है.