रायपुर। प्रदेश में सीडी कांड को लेकर लगातार पक्ष-विपक्ष का विरोध जारी है, इसी कड़ी में शनिवार को भाजयुमो के तात्यापारा मंडल द्वारा कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिसमें भाजयुमो ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल का पूतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही उनके पुतले की राख को अस्थि बताकर गंदे नाले में विसर्जित किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओ का कहना है कि फर्जी अश्लील सीडी दिखा कर कांग्रेस ने एक चरित्रवान व्यक्ति की छबी खराब करने की कोशिश की है. जिसके चलते आज पुतला दहन और अस्थि विसर्जन कर विरोध जताया गया है.कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री अमित माहेश्वरी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे.