रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र में तड़के सुबह मामूली विवाद पर सुनील साहू नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी आशीष निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक और आरोपी आर्दश नगर में एक दूसरे के पड़ोसी थे.

पुलिस के मुताबिक घटना आज तड़के सुबह 4 बजे की है. आरोपी आशीष निषाद ने सुनील साहू से बीड़ी की मांग की, लेकिन सुनील ने बीड़ी नहीं होने की बात कहते हुए देने से इंकार कर दिया गया. जिसके बाद आशीष ने चाकू से सुनील पर हमला कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था.

जबकि घायल सुनील मदद के लिए आसपास भटकता रहा, लेकिन तड़के 4 बजे उसे मदद नहीं मिल पाई. जिसके बाद वह गुढ़ियारी थाना पहुंचा, जहां थाना स्टाफ उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए. इससे पहले की उसे इलाज मिल पाता उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर आरोपी आशीष निषाद को गिरफ्तार कर लिया है.