शिवम मिश्रा, रायपुर। खमतराई के शिवानंद नगर निवासी गृहणी से साढ़े सात लाख की ठगी करने वाले 2 नाइजेरियन ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. फेसबुक पर दोस्ती कर गृहणी से पैसों की ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को रायपुर पुलिस ने दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके से गिरफ्तार किया है.
रायपुर पुलिस द्वारा दिल्ली में गिरफ्तार किए गए नाइजीरियन ठग के नाम इडुकी और किस्ट्रोफर है. दोनों के पास से 6 से 7 पेटीएम कार्ड और 5 से 6 ATM कार्ड बरामद किया गया है. ठगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 5 सदस्यीय टीम दिल्ली रवाना हुई थी. पुलिस देर शाम तक पूरे मामले का खुलासा करेगी.
बता दें कि श्रीनगर, खमतराई निवासी गृहणी ममता की फेसबुक में चैटिंग के दौरान क्लींटन मर्फी से दोस्ती हुई थी. युवक ने खुद को आयरलैंड का डॉक्टर बताया था. महिला और युवक के बीच फेसबुक चैटिंग के बाद वाट्सएप चैटिंग शुरू हो गई. दोनों में लंबी बातचीत होने के दौरान युवक ने महिला को उसके स्कीन के दाग ठीक करने का दावा किया और साथ ही उन्हें पासपोर्ट बनवाकर आयरलैंड बुलवाने का आश्वासन दिया.
इससे महिला उसकी बातों में भरोसा करने लगी. इस बीच पहले महिला को मंहगे गिफ्ट के बहाने फिर फॉरेन करेंसी कनवर्ट करने के बहाने अलग-अलग तरीके से आरोपियों ने कुल 7 लाख 53 हजार 860 रुपए जमा करवाए. इसके बाद भी आरोपियों ने गिफ्ट और पैसा नहीं भेजा, तब महिला को ठगी का एहसास हुआ. इसकी शिकायत उन्होंने खमतराई थाने में की थी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में लिया था.