नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मामला जम्मू-कश्मीर के नगरौटा का है। यहां सुबह पांच बजे से आतंकियों और सुरक्षा बल के बीच मुठभेड़ चल रही थी।
बताया जा रहा है कि आतंकियों से संबंधित खुफिया जानकारी मिलने के बाद हाइवे में मौजूद हर नाके पर जांच तेज कर दी गई थी। आने जाने वाले सभी वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। टोल प्लाजा में लगे नाके में जांच के दौरान एक ट्रक से आतंकियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर फायरिंग शुरु कर दी।
फायरिंग करते हुए आतंकी जंगल की ओर भागने लगे। सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए सभी चारों आतंकियों को मार गिराया। जिसमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारे गए आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।