रायपुर. कोरोना वैक्सीन के इंतेजार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये बता दिया है कि कब तक देशवासियों को वैक्सीन मिलेगी.
देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बताया है कि अगले कुछ हफ्तों में ही देशवासियों को वैक्सीन मिल जाएगी. उन्होंने बताया है कि 8 वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से उन्होंने इस संबंध में जानकारी ली है.
यहां क्लिक कर सुने क्या कहा PM मोदी ने…
पीएम मोदी ने बताया कि वैक्सीन के दाम पर वे राज्य सरकारों से बातचीत करेंगे. पीएम मोदी ने ये स्पष्ट कर दिया है कि देश में बनने वाली वैक्सीन सबसे कारगर साबित होगी ऐसे उन्हें उम्मीद है.
उन्होंने कहा है कि वैज्ञानिकों के हरी झंडी मिलते ही देश में टीकारण अभियान शुरू कर दिया जाएगा.