नई दिल्ली। नए संसद भवन के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को भूमिपूजन करेंगे. कार्यक्रम के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पीएम मोदी को उनके आवास में जाकर औपचारिक तौर पर निमंत्रण दिया.
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने बताया कि नए संसद भवन के शिलान्यास कार्यक्रम के लिए 10 दिसंबर को दोपहर एक बजे का समय तय किया गया है. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री के भूमिपूजन के साथ होगी. नए संसद भवन का निर्माण कार्य 2024 के चुनाव से पहले पूरा होने की उम्मीद है.
बता दें कि 861 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए संसद भवन के निर्माण कार्य का ठेका टाटा प्रोजेक्ट ने हासिल किया है. केंद्रीय लोक निर्माण विभाग की देखरेख में निर्मित होने वाले इस भवन में लोकसभा में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, वहीं राज्सभा का आकार भी बड़ा होगा. वहीं लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र के लिए 1350 सीटों वाले संयुक्त सभागार का निर्माण किया जाएगा.