सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ की पवित्र भूमि महात्मा गांधी की ही भूमि है, सुंदरलाल शर्मा, गुरु घासीदास की भूमि है, और सत्य अहिंसा के संदर्भ में बापू ने कहा था कि छत्तीसगढ़ उनकी सीखने की धरती है. यह बात कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने महात्मा गांधी के रायपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह’ में कही.
दो दिवसीय आयोजन की कड़ी में आज रायपुर के आनंद समाज वाचनालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे मौजूद थे. अध्यक्षता महंत राम सुंदर दास ने की. मंत्री रविंद्र चौबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आनंद समाज लाइब्रेरी के इसी प्रांगण में 1920 में बाबू का आगमन हुआ था, कंडेल सत्याग्रह के समय में हम सब उनको स्मरण करने गए. हम सभी का सौभाग्य है कि इस जगह में इतना अच्छा कार्यक्रम हो रहा है.
विधानसभा सत्र को लेकर मंत्री चौबे ने कहा कि विधानसभा में हमारे कुछ विधेयक है, अनुपूरक बजट हमें में पेश करना है, राजनीतिक रूप से जो सरकार की उपलब्धियां हैं, उसे विधानसभा के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाएंगे, विपक्ष के हर प्रश्नों का हम जवाब देंगे.