रायपुर. सिविल लाइन सीएसपी नसर सिद्दीकी के मोबाइल पर सोमवार दोपहर 3 बजकर 37 मिनट पर एक मैसेज आता है. मैसेज में लिखा होता है कि ‘24 घंटे के अंदर भूपेश बघेल और रमन सिंह दोनो को मार डालूंगा. जिसको जो करना है कर लो.’
ये मैसेज पढ़ते ही सीएसपी के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल ये जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी. मैसेज पढ़ने के बाद अधिकारियों के भी होश उड़ गए.
बिना देरी किए सीएसपी ने उक्त मोबाइल नंबर को ट्रेस किया. जिस मोबाइल नंबर से ये मैसेज आया था वह नंबर लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद है.
लेकिन सुरक्षतागत कारणों से हम वह पूरा नंबर डिस्क्लोज नहीं कर रहे है. लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उक्त मोबाइल नंबर के अंतिम 5 डिजिट नंबर 95887 है.
सीएसपी ने इसकी गंभीरता को देखते हुए लोकेशन के आधार पर आरोपी का पता लगाया और सीधे उसके घर पर दबिश दी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.