रायपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती को पूरे देश में युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की रैली का वीडियो शेयर करते हुए बेरोजगारों के साथ-साथ किसानों से किए गए वायदों की याद दिलाई है.
दरअसल, विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश में जमकर प्रचार करते हुए किसानों के साथ-साथ युवाओं को भी केंद्र में रखा था. इसमें बेरोजगारों युवाओं को नौकरी देने की बात मुख्य थी, जिसके लिए शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की बात शामिल थी. इसके अलावा प्रदेश के सभी जिलों में फूड प्रोसेसिंग यूनिट खोले जाने की बात कही थी. सरकार गठन के दो साल बाद प्रदेश में जैसे हालात हैं, उसी को ओर ध्यान दिलाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर राहुल गांधी का चुनावी भाषण शेयर किया है.
.@RahulGandhi जी आज युवा दिवस पर छग के युवाओं से किए आपके वादे याद दिलाते हैं।
-खेत को शहर की Economy से जोड़ेंगे
-60 हजार शिक्षकों की भर्ती करेंगे
-13000 लेक्चरर्स के पदों पर भर्ती करेंगे
-बंद स्कूल चालू करेंगेराहुल जी को न तो देश सीरियसली लेता है और न ही @bhupeshbaghel जी। pic.twitter.com/3cozpEiYbj
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 12, 2021
रमन सिंह ने अपने दूसरे ट्वीट में प्रदेश के किसानों का मुद्दा उठाते हुए लिखा है कि कांग्रेस सरकार में किसान जितना परेशान है, उतना पहले कभी नहीं हुआ. किसानों से दाना-दाना खरीदने के साथ 2500 रुपए एमएसपी देने की वायदे को पूरा नहीं करने की बात कहते हुए षड़यंत्र कर बिचौलियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस सरकार में किसान जितना परेशान है, उतना पहले कभी नहीं हुआ।
इस सरकार ने किसानों से दाना-दाना खरीदने और ₹2500 MSP देने का वादा किया था।
लेकिन एक भी वादा नहीं निभाया, ऊपर से षड्यंत्र कर बिचौलियों को फायदा पहुंचाने खरीदी में अड़ंगा जरूर लगा रही है।#किसान_विरोधी_भूपेश_सरकार
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 12, 2021