लखनऊ. मोदी सरकार के इस बजट ने एक बार फिर से देश को निराश किया है. बजट से महिलाएं, किसान, नौजवान,गरीब, छोटा व्यापारी, मझोला व्यापारी, मध्यम वर्गीय परिवार निराश हुआ है.
देश के किसानों और कृषि के लिए बजट में कुछ खास नहीं है. नौजवानों को भी इस बजट में नहीं छुआ गया है. रोजगार देने के उपायों पर भी कोई बात नहीं की गई है.
रियल स्टेट के लिए भी कोई बात नहीं की गई है. हां इस बजट में यह बात जरूर बताई गई है कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को कैसे बेचा जाएगा. देश की जमीन, ट्रेन, पानी, बिजली के बेचने के तरीके जरूर इस बजट में बताए गए हैं. यह बजट देश के 90 फीसद लोगों को निराश कर रहा है और 10 फीसद लोगों के लिए बनाया गया है. बजट में कवर नया है, बाकी बजट के सब पन्ने पुराने हैं.
देखे वीडियो