रायपुर. बीजापुर के एक फर्नीचर और किराना व्यापारी को कथित रूप से नक्सलियों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यापारी के मुताबिक सोमवार दोपहर करीब 4 बजे से उन्हें रात लगातार 10-11 बजे तक उक्त नंबर से धमकी मिलती रही और फोन करने वाले कथित नक्सली ने 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी.

देर रात जंगल में पैसे लाकर न छोड़ने पर उन्हें काट डालने और पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी उन्हें फोन कॉल में दी गई.

जिस व्यापारी को धमकी मिली है उसका नाम धनोज साहू बताया जा रहा है. लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में उक्त व्यापारी ने बताया कि इस धमकी के बाद पूरा परिवार काफी डरा हुआ है.

वे बताते है कि पिछले करीब 25 वर्षों से बीजापुर में वे फर्नीचर और किराना व्यवसाय चलाते है. इस पूरे मामले में अब वे पुलिस से शिकायत की तैयारी कर रहे है. हालांकि व्यापारी ने ये भी दावा किया कि उसके घर में आगजनी नक्सलियों द्वारा की गई है. लेकिन पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं की है.

देखे आगजनी का पूरा वीडियो

इस पूरे मामला  बीजापुर एसपी कमल लोचन कश्यप का कहना है कि अभी पुलिस तक अधिकृत रूप से नहीं पहुंचा है. यदि ये मामला पहुंचता है तो इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी. प्रथम दृष्टियां ये मामला असमाजिक तत्व द्वारा किया जाना प्रतित हो रहा है.