नयी दिल्ली| एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मीडिया में राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दे डाली कि पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए उन्हें अपना रवैया बदलना होगा और सार्वजनिक तौर पर थोड़ा और नजर आना चाहिए. हालांकि कांग्रेस ने अभी तक पवार कि इस टिपण्णी पर चुप्पी साध रखी है.
पवार ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि यदि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक ‘नजर आने वाले राजनीतिक विकल्प’ के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती देने की मंशा है, तो उन्हें अपने तरीके ठीक करने होंगे और अधिक निरंतरता दिखानी पड़ेगी.
इस पर कांग्रेस प्रवक्ता आनद शर्मा ने कहा कि ‘मैं शरद पवारजी का सम्मान करता हूं. उन्होंने अपना दृष्टिकोण रखा है. मैं किसी के दृष्टिकोण पर टिप्पणी नहीं कर सकता|’