रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय ने शुक्रवार को लोकसभा में छत्तीसगढ़ी भाषा को टेलीविजन में प्रसारित किए जाने किए जाने की मांग की, जिस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में कहा है कि जल्द ही मांग को पूरा करने का प्रयास करेंगे.
सांसद संतोष पांडेय ने लोकसभा में छत्तीसगढ़ राज्य गीत से अपनी भाषण की शुरुआत की. उन्होंने अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार, इंदिरा नदी हा पखारे तोर भैया जय हो जय हो छत्तीसगढ़ मैया. सांसद ने कहा कि जिस प्रकार से पूरे विश्व में भारत को माता का दर्जा दिया गया है, माता से संबोधित करते हैं. उसी प्रकार से पूरे हिंदुस्तान में देश में यदि कोई महतारी कोई माता का दर्जा है, तो वो प्रदेश में छत्तीसगढ़ को माता का दर्जा है. जिस प्रकार से अयोध्या भगवान राम की जन्मभूमि है, उसी प्रकार माता कौशिल्या की जन्मभूमि छत्तीसगढ़ है, वो यही से हैं. कौशिल्या की भूमि को उनकी भाषा चाहिए.
उन्होंने आगे कहा कि आज मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है कि सदन में हमारे इससे संबंधित प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर उपस्थित है. उनसे निवेदन करता हूं कि छत्तीसगढ़ी भाषा को 2 करोड़ लोग बोलते हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में सरगुजा से लेकर बस्तर तक एक टेलीविजन में समाचार छत्तीसगढ़ी भाषा में प्रसारित किया जाए. आज मंत्री जावड़ेकर जी यहां बैठे हैं, उनके आग्रह करूंगा कि आप प्रसारित करेंगे आप आदेश देंगे.
इसे भी पढ़ें- COVAXIN पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के सवालों का केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब, कहा- आपकी आशंकाएं निराधार…
राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय की मांग और आग्रह पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में ही खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि भारतीय भाषाओं की सम्मान केंद्र सरकार की नीति है, तो इसके बारे विचार करके क्या तत्काल किया जा सकता है, करेंगे.