लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट से अब यात्री दूसरे शहर की हवाई यात्रा कर सकेंगे। अब जल्द यहां से उड़ान शुरू होने जा रही हैं।
अब अगले महीने आठ मार्च को बरेली हवाई अड्डे से विमान सेवा शुरू हो जाएगी। दिल्ली से सुबह नौ बजे प्लेन उड़कर दस बजे बरेली पहुंचेगा जो यहां से सुबह साढ़े दस बजे फिर उड़ान भरकर साढ़े ग्यारह बजे दिल्ली पहुंचेगा। दस मार्च से एलाइंस एयर एविएशन कंपनी बरेली-दिल्ली रूट पर नियमित सेवाएं शुरू कर देगी। तय शेड्यूल के मुताबिक सप्ताह में चार दिन नियमित उड़ानें होंगी। इससे बरेली के लोगों के लिए दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाएगा।
दरअसल, आधिकारिक तौर पर बरेली एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर आठ मार्च को क्षेत्रीय संपर्क योजना उड़ान में शामिल हो जाएगा। एलायंस एयर कंपनी ने आठ मार्च से अपनी फ्लाइट के लिए वायुसेना मुख्यालय से अनुमति मांगी है। एयर इंडिया की सहयोगी सरकारी कंपनी एलाइंस एयर ने पिछले साल अगस्त माह में बरेली एयरपोर्ट का परीक्षण कर रिपोर्ट भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अफसरों को भेज दी थी। जिसके बाद बरेली हवाई अड्डे से उड़ानों का रास्ता साफ हो गया था।