देश के नामी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर के करीब गुरुवार शाम मिले संदिग्ध कार से जुड़े मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक इस कार से जांच अधिकारियों को एक धमकी भरी चिट्ठी भी मिली है. मुंबई पुलिस के एक सूत्र के अनुसार इस चिट्ठी को हाथ से टूटी-फूटी अंग्रेजी में लिखा गया है. इसमें मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को धमकी दी गई है.
सूत्र ने बताया, ‘एंटीलिया के पास मिली कार में विस्फोटक के साथ हाथ से लिखी चिट्ठी भी मिली है. इसमें लिखा है कि ये एक ट्रेलर था और अगली बार और तैयारी के साथ वापसी होगी’
वहीं, एबीपी न्यूज के अनुसार चिट्ठी में लिखा है,
‘नीता भाभी और मुकेश भैया फैमिली ये सिर्फ एक झलक भर है. अगली बार यह समान पूरा होकर तुम्हारे पास आएगा. पूरा इंतजाम हो गया है. संभल जाना.’
बहरहाल, मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई है.
देखे सीसीटीवी फुटेज
CRPF ने सुरक्षा का रिव्यू किया
मुकेश अंबानी की सुरक्षा को अब सीआरपीएफ ने भी रिव्यू किया है. बता दें कि मुकेश अंबानी को Z+ की सुरक्षा प्राप्त है. अब कल की घटना के बाद मुकेश अंबानी के क्लोज प्रोटेक्शन में तैनात कमांडो की संख्याओं को बढ़ाया गया है. जानकारी के मुताबिक, सीआरपीएफ के करीब 58 कमांडो मुकेश अंबानी की सुरक्षा में तैनात हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुकेश अंबानी के घर एंटिलिया के बाहर मिली संदिग्ध गाड़ी के मामले में मुंबई के गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में 286, 465, 473, 506(2),120(B) IPC and u/s 4 of Explosive Substances Act 1908 के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
कार मिलने के मामले की जांच क्राइम ब्रांच के साथ-साथ एंटी टेररिज्म स्क्वायड भी कर रही है. क्राइम ब्रांच के द्वारा आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है, ताकि गाड़ी कहां से आई और किस तरह खड़ी की गई उसकी जानकारी टटोली जा सके. जिलेटिन मिलने का मामला गंभीर है, यही कारण है कि आतंकी एंगल को भी खंगाला जा रहा है.
धीरूभाई अंबानीः गाठियां बेचे, पेट्रोल पंप में काम किया… ये है उनके अनसुने किस्से