रायपुर.छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग को भारत सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है.3 दिसंबर को समाज कल्याण विभाग को माननीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा. दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के मामले में छत्तीसगढ़ के लिए यह पहला सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार है.
दरअसल समाज कल्याण विभाग के सचिव के रूप में सोनमणि बोरा ने दिव्यांगजनों के उत्थान के लिये कई नवाचार किया था,जिसके बहुत उत्साहजनक परिणाम सामने आये थे.लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में सोनमणि बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के सतत सहयोग और मार्गदर्शन के साथ साथ विभागीय मंत्री और मुख्य सचिव विवेक ढॉड का मार्गदर्शन मिला,जिससे उन्हें इस दिशा में लगातार कार्य करने की प्रेरणा मिली.इसके अलावा विभाग के अधीनस्थ अधिकारियों ने दिव्यांगजनों के उत्थान की दिशा में कड़ी मेहनत की,जिसे राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिलने से बेहद खुशी हो रही है.