रायपुर। भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर जिला मोर्चा प्रकोष्ठ की आवश्यक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आने वाला 3 साल युद्धकाल है और इसमें कार्यकर्ता जनता के मुद्दे के लिए सड़कों में उतरकर संघर्ष करने को तैयार रहे. भाजपा के संगठन के गठन के विषय में उन्होंने कहा कि हमारा मोर्चा, प्रकोष्ठ, मंडल, बूथों में सैनिकों की भर्ती का काम चल रहा है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ लड़ाई प्रारम्भ करने का दायित्व हम रायपुर के कार्यकर्ता का ही है. उन्होंने महीने में एक बार हर मंडल में आंदोलन करने का आह्वान किया.

बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री व रायपुर संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी ने कहा कि 2 साल में ही जनता को लगने लगा है कि कहीं ना कहीं कुछ गलत हो गया है. छत्तीसगढ़ के लोग समझ गए हैं कि वक्त बदलाव कर नहीं पछताव का है. कांग्रेस सरकार सिर्फ भाजपा शासन में शुरू किये कार्य को पूर्ण कर श्रेय बटोर रही हैं. उन्होंने भाजपा की सकारात्मक गतिविधियों को प्रचार-प्रसार करने के लिए सोशल मीडिया टीम बढ़ाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़े- नारी सम्मान अलंकरण समारोह, नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने जिले का नाम रोशन करने वाली महिलाओं का किया सम्मान

भाजपा रायपुर शहर जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि हर मोर्चे को अपनी जिम्मेदारियों के अनुसार अब हर महीने एक आंदोलन करना है.

भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे प्रदेश में जो विकास के कार्य हुए हैं वह भाजपा के शासन में हुए है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी सरकारें जहां जहां होती है, वहां हत्या, डकैती, बलात्कार चरम पर होता है.

बैठक को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि जनता के संघर्ष में युवा मोर्चा सदैव सक्रिय भागीदारी करेगा.

इसे भी पढ़े- बंगाल चुनाव : भाजपा ने जारी की पहली सूची, ममता दीदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे उनके पुराने सिपहसलार शुभेंदु… 

जिला मीडिया प्रभारी अनुराग अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर और आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष आसु चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम में जिला महामंत्री ओंकार बैस, नंदे साहू, सुभाष तिवारी, दिली सिंह होरा, लाकेश कावड़िया, किशोर महानंद, प्रफुल्ल विश्वकर्मा, सूर्यकांत राठौर, मीनल चैबे, डॉ. सलीम राज, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा साहू, अंजय शुक्ला, खेमसेन, बजरंग खंडेलवाल, अमरजीत छाबड़ा, हरीश ठाकुर, मुरली शर्मा, गोपी साहू, राजीव मिश्रा, सावित्री जगत, कृतिका जैन, वंदना राठौर, गज्जू साहू, सुनील चैधरी, महादेव नायक, मृत्युमंज दुबे, अनूप खेलकर, गोरेलाल नायक, संजू नारायण सिंह ठाकुर, मुकेश पंजवानी, सचिन मेघानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.